मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट तेनुघाट महाविद्यालय में सेमेस्टर 2 सत्र वर्ष2022से26 की परीक्षा 7 जुलाई से प्रारंभ हो गई जो 20 जुलाई 2023 तक चलेगी। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा वाणिज्य विषय के कुल 20 परीक्षार्थियों में से 20 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा द्वितीय पाली में हिंदी एवं अंग्रेजी विषय में 88 में से 87 विद्यार्थी उपस्थित हुए 1 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । दोनों पाली मिलाकर कुल 107 विद्यार्थियों के द्वारा शांतिपूर्ण एवं से कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा संपन्न हुए। कदाचार परीक्षा संपन कराने के लिए सभी छात्रों को एक टेबल पर एक छात्र को बताया गया था। एवं किसी भी छात्र को परीक्षा भवन में मोबाइल,घड़ी एवं एअर फोन ले जाना वर्जित रखा गया था। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय धनवाद की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में डॉक्टर मुकुल रविदास के द्वारा निरीक्षण किया गया। यह जानकारी प्रचार्य एवं केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने दिया । इस मौके पर परीक्षा में सहयोग परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास ,श्रीकांत प्रसाद, महावीर यादव, दिनेश्वर प्रसाद, दिनेश्वर स्वर्णकार, रावण मांझी एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने किया।
0 Comments