झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित चलंत लोक अदालत वाहन को व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार पाठक सहित न्यायिक पदाधिकारियों ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चलंत लोक अदालत के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम एक जून से 30 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम- घूमकर आम लोगों को कानूनी व सरकार की योजनाओं की जानकारी मुहैया करायेंगे।
डालसा के अध्यक्ष सह पीडीजे देवेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि जन जागरुकता से ही आम लोगों को सरकार व विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा। जानकारी के लिए टीम का गठन किया गया है जो विविध जानकारी देंगे व पोस्टर का वितरण करेंगे। इस अवसर पर सीजेएम अर्जुन साव, एसीजेएम दयाराम, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा, डालसा सचिव डा. प्रदीप कुमार, एसडीजेएम सुरेन्द्र बेदिया, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा, किशोर कुमार,दिव्यम चौधरी आदि उपस्थित थे।
इधर प्रथम दिन सदर प्रखंड के मछिया- सिमरडा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान एलडीसी राहुल कुमार एवं अंजन घोष ने ग्रामीणों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वादों के निष्पादन के लिए मन का मिलन पखवारा चलाया जा रहा है। यह पारिवारिक मामले के समझौता के लिए सबसे बेहतर मौका है। इसमें कुशल मध्यस्थ मामले की सुनवाई करते हैं तथा त्वरित निष्पादन होता है। इसके अलावा बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलु हिंसा अधिनियम, बाल तस्करी सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी दिलीप यादव, मिथुन कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
0 Comments