■ तम्बाकू की आदत छोड़ने के लिये तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल में सम्पर्क करें
■ तम्बाकू की आदत छोडना हुआ आसान, सम्पर्क करे टी०सी०सी० सदर अस्पताल बोकारों में
■ DAY NULM के कर्मी को तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर किया गया जागरूक
================================
बोकारो :- आज दिनांक 19 मई,2023 को जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो की तरफ से चास नगर निमग अन्तर्गत चल रहे DAY NULM के सभी कर्मी व बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव व तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन DAY NULM के सभागार में किया गया, जिसमें जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम व कोटपा - 2003 के विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी के साथ-साथ वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण 2016-17 के आधार पर तम्बाकू उपयोग की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया। वर्तमान में 20.3 प्रतिशत पुरुष 1.6 प्रतिशत महिलायें और कुल 11.1 प्रतिशत वयस्क धुम्रपान करते है तथा 54.1 प्रतिशत पुरुष 15.7 प्रतिशत महिलायें और कुल 35.4 प्रतिशत वयस्क धुम्ररहित तम्बाकू का सेवन करते हैं। अप्रत्क्ष धुम्रपान के सम्पर्क में सार्वजनिक स्थानों पर 22.5 प्रतिशत वयस्क आते हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि 13 से 15 आयु वर्ग के 5.1 प्रतिशत बच्चे तम्बाकू का सेवन करना शुरू कर देते है जिनको हम सभी शिक्षक की जवाबदेही है कि ऐसे बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करे और उन्हें तम्बाकू के लत से आजाद करे।
नगर निगम के प्रशान्त कुमार के द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों से होने वाले हजारों प्रकार की घातक बिमारियों यथा कैंसर, हृदय रोग एवं फेफड़ों आदि की बिमारी तथा असामयिक मृत्यु से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही उनके नेतृत्व में तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ उपस्थित सदस्यों द्वारा ली गई।
छोटे लाल दास सोशल वर्कर के द्वारा तम्बाकु के दुष्परिणामों से संबंधित प्रचार-प्रसार को युक्तिसंगत तरीकों से लागू करने व DAY NULM के सदस्यों के माध्यम से आम जन को जागरूक करने पर बल दिया गया साथ ही सम्बन्धित सदस्यों के परिसर को तम्बाकू मुक्त रखने को कहा गया और यदि किसी भी व्यक्ति को तम्बाकू छोड़ने में दिक्कत हो रही हैं तो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल कैम्प 2 के 13 नं0 ओ०पी०डी० में सम्पर्क करने के बारे में बताया गया।इस अवसर पर नगर निगम से प्रशान्त कुमार, जिला परामर्शी मो० असलम, सोशल वर्कर छोटे लाल दास व DAY NULM के सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments