उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यों का किया समीक्षा बैठक
संबंधित पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश,लक्ष्य अनुरूप कार्य में तेजी लाने को कहा
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकस आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और लक्ष्य अनुरूप कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य, आपूर्ति, शिक्षा, उर्जा, सहाकारिता, कृषि, जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास, बैंक, सामाजिक सुरक्षा, उत्पादन, भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, श्रम विभाग, पशुपालन आदि विभागों की क्रमवार समीक्षा की और जरूरी दिशा - निर्देश दिया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री फ्रांसिस कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कुमारी गीतांजलि, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया, कार्यपालक अभियंता विद्युत चास श्री एस बी तिवारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा श्री पियुष, जिला कृषि पदाधिकारी श्री एस तिर्की, एलडीएम श्री संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
0 Comments