■ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने अधिकारियों के साथ की बैठक
■ डीसी – एसपी समेत अन्य पदाधिकारी हुए शामिल,दिया जरूरी दिशा – निर्देश
■ सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान/उनके कल्याण विषयों पर की चर्चा
============================
बोकारो :- बोकारो निवास में शनिवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भरत सरकार, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी श्री कुलदीप चौधरी, एसपी श्री चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, नजारत उप समाहर्ता श्री विवेक सुमन, नगर निगम चास की कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती छविबाला बरला समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भरत सरकार, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों/उपक्रमों एवं जिले के औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की समस्याओं, उनके समाधान एवं कर्मचारियों/उनके परिजनों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अच्छादित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के निदान के दिशा में जिला प्रशासन को सकारात्मक पहल करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार - विमर्श किया।
इससे पूर्व, डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री चंदन झा ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भरत सरकार उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर कई अधिकारी – कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments