बोकारो :- झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति का शनिवार को एक दिवसीय स्थल अध्ययन यात्रा पर बोकारो पहुँची। समिति के माननीय सदस्य श्री समीर कुमार महंती की अध्यक्षता में बोकारो परिसदन में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। इसमें विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आनेवाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की ।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कुमारी गीतांजली सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित हुए।
0 Comments