श्री दिग० बिंदु० आशीर्वाद मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में,, गोविंद मठ (श्री धाम वृंदावन) के महंत श्री प्रवर स्वामी ए० एस० विज्ञान आचार्य जी महाराज के सानिध्य में श्री श्री महाबली हनुमान शिव मंदिर टेल्को जमशेदपुर के प्रांगण में की गई| इस बैठक में यह निर्णय लिया गया
की अपनी सभ्यता, संस्कृति, जाति और धर्म की मूल आधार कल्याण कारिणी गौ माता के रक्षार्थ हेतु गौ ज्ञान महायज्ञ (55 वा) पांच दिवसीय कथा यज्ञ दिनांक 4 जून से 8 जून तक करवाने का निर्णय लिया गया गौ कथा के लिए श्री श्री देवल ऋषि असितानन्दजी महाराज स्वामी जी( निराले कृष्ण) के मुखारविंद से होगी, संग ही दिनांक 4 तारीख को कथा यज्ञ हवन के पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी दिनांक 6 तारीख को रात्रि जागरण के हेतु 12 घंटे का हरिनाम कीर्तन का भी आयोजन होगा दिनांक 8 तारीख को भोग भंडारे के पश्चात कथा विश्राम होगी इस बैठक में अतिथि स्वरूप असितानन्दजी महाराज ,, आयोजक मुन्ना देवी, रीटा महानंद, रेणुका गोराई, सविता देवी, निशा महानंद, भवानी गोराई, अष्टमी प्रमाणिक, सविता प्रमाणिक संघ ही पूर्ण बस्ती वासी की उपस्थिति रही,
0 Comments