अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 57 शिक्षकों का आज का वेतन स्थगित,3 शिक्षकों का निलंबित
पाकुड़: उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार बुधवार को जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 20 टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 57 शिक्षकों का आज का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया गया और 3 शिक्षकों को निलंबित करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।पाकुड़ शहरी क्षेत्र स्थित विद्यालयों का उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर के द्वारा, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित के द्वारा महेशपुर प्रखंड स्थित विद्यालयों, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास के द्वारा लिट़्टीपाड़ा प्रखंड स्थित विद्यालयों का, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा पाकुड़ प्रखंड स्थित विद्यालयों, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष के द्वारा हिरणपुर प्रखंड स्थित विद्यालयों एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी औचक निरीक्षण किया गया।
आज उच्चत्तर माध्यमिक, माध्यमिक, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों की जाँच आज 20 टीमों द्वारा किया गया। अधिकारी स्कुलों में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण, मध्यान भोजन की पौष्टिकता, विद्यालय की साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई का टीम द्वारा जांच किया गया। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत हैं।
0 Comments