Translate

रांची : वार्ड 11 स्थित पीस रोड बाई लेन में अंकुर महिला समिति की ओर से युवतियों और महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया.



रांची  : वार्ड 11 स्थित पीस रोड बाई लेन में अंकुर महिला समिति की ओर से युवतियों और महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया।                   . इस दौरान स्थानीय और आसपास क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित हुई और सभी ने समिति के सेक्रेटरी फरजाना फारुकी को धन्यवाद दिया. बता दें कि आज पीस रोड बाई लेंन में सैकड़ों महिलाएं अंकुर महिला समिति के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा सामाजिक कार्य में आप बेहतर काम कर रही है इसके लिए हम शुक्रगुजार हैं, वही समिति की फरजाना फारूकी  स्लम एरिया और जरूरतमंदों के बीच हम लगातार कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि समाज में रहने वाले ऐसे जरूरतमंद लोगों को जो इस तरह की चीजे नहीं खरीद सकती उनको सहायता हो जाए. इस मौके पर समिति के सचिव फरजाना फारूकी के साथ अगता पन्ना, शहजादी खातून, , ललिता टोप्पो , अनीता एक्का,  हेना खातून,  जेनिस टोप्पो, जीनत परवीन, रजनी मुर्मू सहित दर्जनों युवती शामिल रही. वहीं सीपीआई के राज्य सचिव महेन्द्र पाठक, रांची जिला सचिव अजय सिंह,  मो. मोइज सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

Post a Comment

0 Comments