रांची : ईद मुबारक के मौके पर कांटा टोली के समाजसेवी आरिफ हुसैन ने लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद दी। संजय कुमार ने भी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद में खुशियां दुगना हो जाती है । ईद भाईचारे का संदेश देती है । संजय कुमार ने कहा कि हिंदू मुसलमान एक गुलदस्ते की तरह हैं । हमारे बीच सदियों पुराना आपसी सौहार्द की मिठास बरकरार रहनी चाहिए । आखिर में उन्होंने रांची वासियों खासकर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी मुस्लिमों को भी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर समाजसेवी आरिफ हुसैन और पत्रकार बुलंद अख्तर मौजूद थे।
0 Comments