सीएम हेमंत सोरेन के दूरदर्शी फैसलों ने किया राज्य के वितीय प्रबंधन को दुरुस्त
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष और भी अच्छा होगा. प्रोजेक्ट भवन में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विभाग आय-व्यय का लेखा-जोखा करने में लगे हैं. मगर, इतना जरूर कहूंगा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह वित्तीय वर्ष बेहतर रहा है. वित्तीय प्रबंधन बेहतर होने की वजह से धन संग्रह भी अच्छा हुआ है और खर्च भी आने वाले समय में सरकार की योजना और भी अच्छे ढंग से आपको जमीन पर उतरते हुए दिखाई पड़ेगी.
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी समय राज्यभर के ट्रेजरी में देर शाम तक काम करेगा और बैंकों को 10 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं. वित्त विभाग राज्य सरकार के खजाने से वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन होनेवाले निकासी पर नजर रख रही है, जिसको लेकर बड़ी राशि यानी एक करोड़ से अधिक वाले बिल का भुगतान बगैर वित्त विभाग की अनुमति के नहीं करने का निर्देश सभी कोषागारों को दिया हुआ है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो. अच्छे वित्तीय प्रबंधन के कारण झारखंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 में हेमंत
सरकार के द्वारा खर्च की गई राशि कुल बजट का लगभग 86 से 88% तक है. झारखंड में राज्य सरकार बेहतर वित्तीय प्रबंधन का दावा करते हुए बजट की राशि के लगभग 88% खर्च को अपनी उपलब्धि बता रही है. सूबे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की मानें तो हेमंत सरकार ने वित्तीय अनुशासन के तहत काम किया. जिससे राज्य के खजाने में राजस्व भी आए और खर्च भी हुए. सरकार ने इस वित्तीय वर्ष बजट का आकार बढ़ाया और खर्च भी उस अनुरुप किया. इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार को राजस्व की अच्छी उगाही हुई और उसके अनुरुप विभाग ने आवंटित राशि खर्च भी किया.वित्त मंत्री ने कहा कि मार्च लूट नहीं, हमारी सरकार ने मार्च में खर्च करने के लिए फ्री किया, जितना खर्च करना है करो, पहले राशि नहीं रहती थी, अब राशि पर्याप्त है. वित्तीय वर्ष 2022- 23 को राज्य सरकार के द्वारा खर्च की गई राशि पर राज्य सरकार के राजस्व प्राप्ति पर अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने कहा कि राज्य के बजट का साइज बढ़ा था और पहली बार एक लाख करोड़ से ज्यादा का था. उसके अनुरूप खर्च भी हुआ, जिसके कारण इकोनॉमी में गति भी आई है. पब्लिक एकस्पेंडेच बढ़ा है तो प्राइवेट एकस्पेंडेचर भी बढ़ेगा, जिससे इस साल जीडीपी ग्रोथ राज्य का अच्छा रहेगा. अगली बार राज्य सरकार कुछ और बेहतर कर पाएगी. रिसोर्स मोबेलाइजेशन ज्यादा होगा. अगला वित्तीय वर्ष इससे भी बेहतर होगा. वित्तीय वर्ष 2022-23 । विरोधियों पर निशाना साधते हुए जेएमएम महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि ये स्पष्ट है सरकार के बेहतर वित्तीय प्रबंध के कारण सरकार ने ज्यादा से ज्यादा राशि खर्च किया और वो धरातल पर नजर भी आ रहा है. विपक्ष को सिर्फ राजनीति नहीं करनी चाहिए. राज्य सरकार के कामकाज की सराहना भी करनी चाहिए.।। खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्ट करंट खबर न्यूज
0 Comments