दर्जी,धुनिया,रंगरेज आर्टिजन विकास समिति अविलंब जमीन पर उतारा जायेगा : समीर महासेठ
इदरीसिया दर्जी समाज के विकास के लिए संघर्ष जारी रहेगा : अली इमाम भारती
रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता
पटना/हाजीपुर(वैशाली)इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती के नेतृत्व में फेडरेशन की टीम ने बिहार सरकार के उधोग विभाग के मंत्री माननीय समीर कुमार महासेठ से उनके कार्यालय में विशेष मुलाकात की।इस अवसर पर माननीय मंत्री समीर कुमार महासेठ को टीम ने सबसे पहले गुलदस्ता देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।वहीं मंत्री समीर कुमार महासेठ से बातचीत के दौरान इदरीसिया दर्जी,धुनिया,रंगरेज समाज के विकास को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।जिसमें वर्षों से गठित दर्जी,धुनिया,रंगरेज आर्टिजन विकास समिति को लेकर बहुत ही गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई।मंत्री महोदय ने टीम का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती को आश्वस्त किया कि इदरीसिया दर्जी,धुनिया,रंगरेज समाज के विकास के लिए जो भी होगा किया जाएगा।दर्जी,धुनिया,रंगरेज आर्टिजन विकास समिती को भी अविलंब जमीन पर उतारकर समाज के विकास के लिए कार्य किया जायेगा।मंत्री महोदय से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि इदरीसिया दर्जी समाज के लिए संघर्ष जारी रहेगा।सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब दर्जी दस्तकार आयोग गठन करे।इन्होंने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सदियों से उपेक्षित पसमांदा समाज के दर्जी,धुनिया,रंगरेज समाज के विकास के लिए बनाया गया आर्टिजन विकास समिती बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।जिसे मंत्री महोदय के द्वारा अविलंब जमीन पर उतारने की बात कही गई है जो बहुत ही सराहनीय है।टीम मे शामिल प्रदेश महासचिव राजू वारसी,वैशाली जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे और प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने विशेष मुलाकात के लिए माननीय मंत्री को धन्यवाद दिया।
साथ में फोटो
0 Comments