■ मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों का पदाधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
■ उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर हुआ निरीक्षण, गड़बड़ी पाएं जाने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई
==============================
बोकारो :- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सोमवार को पदाधिकारियों के टीम द्वारा जिला मुख्यालय में संचालित विभिन्न मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का औचक निरीक्षण पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
जिला भूमि उप समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन ने जोधाडीह मोड़ चास स्थित उत्कर्ष महिला मंडल, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष ने नया मोड़ बीएस सिटी स्थित लक्ष्मी समूह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार ने प्रखंड परिसर चास स्थित तेजस्वी महिला मंडल, डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने सेक्टर नौ बीएस सिटी स्थित शक्ति महिला समिति, एसडीओ बेरमो श्री अनंत कुमार ने नया मोड़ स्थित लक्ष्य महिला मंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स ने गौसा नगर भर्रा चास स्थित सादिया महिला समिति एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार ने जेल मोड़ चास स्थित मा शक्ति महिला समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में कई केंद्रों में गड़बड़ी पायी गई। केंद्र में भोजन करने वाले लोगों की विवरणी पंजी अद्यतन नहीं मिली। खाद्यान्न का भंडारण/साफ – सफाई भी संतोषजनक नहीं दिखी। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद संबंधित दाल भात केंद्र संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments