Translate

नीति आयोग द्वारा जारी किए गए डेल्टा रैंकिंग में साहिबगंज जिला रहा अव्वल।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज 
नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है। इस साल माह जनवरी एवं फरवरी को विभिन्न मानकों के अंक के अनुसार आकांक्षी जिलों में साहिबगंज जिले ने सर्वाधिक कम्पोजिट स्कोर जनवरी माह में 46.2 एवं फरवरी माह में 49.7 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

आकांक्षी जिलों में हेल्थ एवं न्यूट्रिशन सर्वाधिक प्रगति करते हुए फ़रवरी के महीने में जारी रैंकिंग के अनुसार जिले ने 62 डेल्टा स्कोर हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि एग्रीकल्चर एवं वाटर रिसोर्ट में भी प्रगति करते हुए फरवरी में 17.8 डेटाकोर हासिल करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इसी संदर्भ में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यरत कर्मियों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि नीति आयोग द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट के अनुसार साहिबगंज जिले में आकांक्षी जिलों में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका पूरा श्रेय इस दिशा में कार्य करने वाले वरीय पदाधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को जाता है जिन्होंने जिले के बेहतरी के लिए अपनी पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य किया। यह दिखाता है कि जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के सहयोग एवं समन्वय से हमने इस मुकाम को हासिल किया है तथा हम आगे भी विकास की यही गति बनाए रखेंगे।

Post a Comment

0 Comments