तेनुघाट जेल का औचक निरीक्षण मंगलवार की रात किया गया
तेनुघाट---- तेनुघाट जेल का औचक निरीक्षण मंगलवार की रात अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा की अगुवाई में किया गया। औचक निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने संयुक्त रूप से बताया कि जेल का छापामारी, तलाशी अभियान उपायुक्त के निर्देश पर किया गया । आगे बताया कि जेल में पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड, सहित जेल परिसर का भी तलाशी किया गया। तलाशी में कहीं कुछ भी आपतिजनक समान नहीं पाया गया। निरीक्षण के समय उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता, पेटरवार सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, बेरमो वीडियो मधु कुमारी, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, गोमिया राजेश रंजन, आईएल अभिषेक महतो, कथारा प्रिंस कुमार सहित सस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
0 Comments