Translate

अवैध खनन घोटाले में ईडी की जांच तेज, लंबे अंतराल के बाद ईडी ने साहिबगंज में बढ़ाई अपनी दबिश ।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

अवैध खनन की चल रही ईडी की जांच के लंबे अंतराल के बाद आज फिर ईडी ने साहिबगंज में अपना दबिश बढ़ा दिया है मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम आज जिला खनन कार्यालय मैं जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के अलावे संबंधित अधिकारियों से घंटों पूछताछ कर अवैध खनन से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है।

जिला खनन कार्यालय की जांच में पहुंची ईडी

ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा झारखंड के निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल के विरुद्ध मनरेगा घोटाला सहित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर रहे जांच के दौरान पूजा सिंघल के सीए के घर से बरामद भारी मात्रा में मिली नगद से मिले झारखंड स्थित साहिबगंज जिला में हुए अवैध खनन के सबूत के बाद ईडी द्वारा बरहेट विधानसभा के निर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित उनके व्यावसाय मित्रों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उक्त छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ नगद, 37 अलग- अलग बैंक खातों में 11 करोड़ 37 लाख सहित 30 करोड़ की लागत का मालवाहक पानी जहाज को जब्त किया गया था साथ ही जिले के सम्बन्धित अवैध खनन से जुड़े सभी सरकारी कार्यालयों के दस्तावेजों को भी ईडी द्वारा जांच किया गया था।

जांच के दौरान खनन कार्यालय के बाहर जवान


वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्वारा दायर याचिका में सुनवाई के दौरान एनजीटी द्वारा गठित झारखंड राज्य के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमिटी के सदस्य सचिव सह निदेशक खान अमित कुमार ने 247 पन्नों की दो रिपोर्ट एनजीटी में समर्पित किया गया था, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस पर जांच कर प्रगति रिपोर्ट समर्पित करना शेष रह गया था। जिसको लेकर यह कयास लगाया जा रहा है की साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम उक्त मामले में भी अपनी जांच तेज कर सकती है। फिलहाल मामले में खनन कार्यालय की जांच के पश्चात ईडी के अधिकारी साहिबगंज जिला अंतर्गत मंडरो अंचल क्षेत्र के मारीकुट्टी पहाड़ की जांच करने निकल गई है।

खनन कार्यालय में प्रवेश करते ईडी की टीम

Post a Comment

0 Comments