Translate

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की जनता एवं मीडिया से की अपील


गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज 
पिछले दिन हुई बजरंग बलि की खंडित करने की घटना से उत्पन्न विवाद को लेकर मंगलवार पूर्वाहन 1 बजे नगर थाना के पास स्थित महात्मा गांधी स्मारक स्थान से शहर में शांति, शोहार्द वा भाई चारा बनाए रखने के लिए शहर के शांति समिति के सदस्यों के साथ जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ,पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा,वा आला अधिकारीयो ने शहर में शांति मार्च निकाला गया।
उपायुक्त का जनता से अपील 

वही यह शांति मार्च शहर के कुलीपाड़ा,कृष्णनगर, बड़तल्ला, चौक बाजार मौहल्ला में धूम धूम कर लोगों के बीच जाकर शांति समिति के सदस्य वा प्रशासन के अधिकारियों ने अमन,चेन,भाई चारा बनाए रखने का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक का जनता से अपील 


Post a Comment

0 Comments