गुमला : सड़क हादसा में दो की मौत, दो घायल
*घटना उपरांत बोलेरो चालक बोलेरो छोड़कर भाग निकला एवं स्थानीय लोगों के द्वारा थाना को सूचित किया गया ।*
*गुमला : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बड़का दोहर पुलिस पिकेट से आधा किलोमीटर पूर्व बाइक व बोलेरो की सीधे टक्कर में बाइक सवार लेस्लीगंज झरझटीया निवासी करण भारती 20 वर्ष , अक्षय भारती 24 वर्ष की मौत हो गई। जबकि बड़का दोहर निवासी 14 वर्षीय उमा कुमारी एवं कनक कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उपरांत परिजनों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया ।*
*चिकित्सकों ने बताया कि घटना में उमा का बाया हाथ टूट गया है और कनक के सिर पर भी गंभीर चोट आई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक थाना क्षेत्र के बड़का दोहर स्थित अपने फूफा अभय भारती के घर मेहमान आए थे ।*
*जहां से वे लोग शनिवार कि दोपहर लगभग 3:00 बजे खाना खाने के बाद अपने फूफा के दो छोटी बेटियों को अपने मोटरसाइकिल में साथ लेकर अपने घर लेस्लीगंज लौट रहे थे । तभी विपरीत दिशा से आ रहा बोलेरो से सीधा भिड़ंत हो गया। घटना स्थल पर ही उक्त युवकों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उपरांत बोलेरो चालक बोलेरो छोड़कर भाग निकला एवं स्थानीय लोगों के द्वारा थाना को सूचित किया गया ।*
0 Comments