Translate

ईडी ने साहेबगंज में बढ़ाई अपनी दबिश, ड्रोन से किया अवैध खादानों और क्रेशरों की मापी।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज 
साहिबगंज में जिला खनन कार्यालय में आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रेड मारी है। इससे पहले आरएस पांडेय के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के कार्यालय में पहुंची. जहां कागजातों की जांच शुरू की गयी है। 
ड्रोन द्वारा जांच करते ईडी की टीम 

वहीं इस दौरान मंडरो सीओ को भी बुलाया गया है. बता दें कि इससे पहले भी ईडी की टीम ने साहिबगंज जिला खनन कार्यालय में पहुंच कर छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में मां अंबा स्टोन वर्कर्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा नींबू बगान स्थित छोटू यादव, रक्षीस्थान के समीप आलोक रंजन, मारीकुट्टी में राजेश भगत, करीम खान एवं कन्हैया खुडानिया के पत्थर खादान की ड्रोन द्वारा मापी की गई साथ ही आवंटित खादानों के अलावे खुदाई कर निकले गए पत्थरों के गैर आवंटित दाग के खादानों की भी ड्रोन द्वारा मापी की गई।

इस दौरान ईडी द्वारा किए जा रहे खादानों के जॉच के क्रम संचालकों द्वारा लूका-छुपी का खेल खेला जा रहा था मानो पहली बार किसी अधिकारी को देख लिया हो।

Post a Comment

0 Comments