10 अप्रैल को संपूर्ण झारखंड बंद को लेकर दुमका,पाकुड में बैठक
विरोध के डर से हेमंत सोरेन ने रद्द किया जोहार यात्रा
आज दिनांक 05 अप्रैल को दुमका के एसपी कॉलेज हास्टल में झारखण्ड यूथ एशोसियेशन के केंद्रीय संयोजक इमाम सफी व छात्र नायक श्यामदेव हेम्ब्रम ,चंदन आनंद व अन्य छात्र नायक के बीच बैठक हुई। इमाम सफी ने एक अप्रैल की संथाल परगना बंद के सफल आयोजन के लिए दुमका और संथाल परगना के जनता को धन्यवाद दिया और आगामी 10 अप्रैल झारखण्ड बंद के लिए समर्थन मांगा। श्यामदेव हेम्ब्रम व अन्य छात्र नायक ने बंद सफल बनाने का हर संभव कोशिश का आश्वासन दिया और बहुत जल्द बैठक की बात की।
वहीं केकेएम कालेज कैम्पस पर छात्र नायक कमल हेम्ब्रम व अन्य छात्र के बीच बैठक हुई और झारखण्ड बंद को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति पर विचार मंथन हुआ।
0 Comments