Translate

दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी को दिया गया आर्थिक मदद

दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी को दिया गया आर्थिक मदद

तेनुघाट ---- तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने दिवंगत अधिवक्ता अनादि कुमार दे की पत्नी रानुश्री दे को 50,000 रुपए का चेक दिया। मालूम हो कि अनादि कुमार दे जो वर्ष 1987 से वकालत शुरू की, वह लगभग 64 वर्ष की आयु के थे। जो कुछ समय से बीमार थे।जिनका मुंबई में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मुंबई में ही उनका निधन हो गया था। दिवंगत अनादि कुमार दे के निधन के बाद अधिवक्ता संघ के द्वारा उनकी पत्नी रानू श्री दे को 50,000 की मदद की गई। उसके बाद निधन के बाद मिलने वाली आर्थिक राशि के लिए झारखंड बार काउंसिल एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी जानकारी दी गई है। वहां से भी इन्हें मदद दी जाएगी उक्त बातों की जानकारी संयुक्त रूप से अध्यक्ष श्री मिश्रा एवं महासचिव श्री महतो ने दी । आगे बताया कि अधिवक्ता संघ के द्वारा किसी भी अधिवक्ता के निधन के बाद उनके परिवार को संघ के द्वारा आर्थिक मदद की जाते हैं । इसी प्रकार दिवंगत अनादि कुमार दे के परिवार को भी मदद की गई । इस मौके पर अधिवक्ता बद्री नारायण पोद्दार, सुरेश प्रसाद महतो, मनबोध कुमार दे, तपन कुमार दे, अशोक कुमार पाठक, सुभाष कटरियार, रमेंद्र कुमार सिन्हा, अभिषेक मिश्रा, जुलेश प्रसाद, कनक कुमार, जयदीप दे आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments