![]() |
मोहम्मद जुबैर आलम |
दरभंगा
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सदर प्रखंड के राजद के हित में संघर्षशील क्रांतिकारी सिपाही मोहम्मद जुबैर आलम वर्षों से जनता दल के समय से ही अपना बहुमूल्य समय देते आ रहे है। पार्टी या पार्टी के कार्यकर्ता के लिए धरना-प्रदर्शन रोड से लेकर कलेक्ट्रेट तक आवाज बुलंद करने वाला भाई मोहम्मद जुबैर आलम को पार्टी नजर अंदाज करती चली आ रही है। जब चुनाव के समय आता है तो पार्टी अल्पसंख्यक के लोगों को न जाने कितने वादे करते रहते हैं चुनाव के परिणाम आते ही अल्पसंख्यक के लोगों को नजरअंदाज करना शुरू करते रहते है
0 Comments