एक्सपो में 10 हजार से अधिक फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया
रांची।झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल( जेपीएससी )द्वारा आयोजित 6 से 8 अप्रैल तक चलने वाले झारखंड इमेजिंग एक्सपो का सफलतापूर्वक समापन हो गया। एक्सपो के तीनों दिन उम्मीद से अधिक फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया। पहले दिन दो हजार से अधिक , दूसरे दिन 5 हजार के करीब एवं अंतिम दिन तीन हजार से अधिक फोटोग्राफर एक्सपो का हिस्सा बने । वहीं फोटो एक्सपो के तीनों दिन फोटोग्राफी वर्कशॉप ,फैशन शो में परिधान प्रदर्शनी एवं फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं तीनों दिन फोटो से संबंधित कंपनियां यहां पहुंच कर अपने अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन किये। मौके पर जेपीएसी के अध्यक्ष चंदेश्वर पंडित उर्फ गब्बर भाई ने कहा कि यह एक्सपो पूरी तरह सफल रहा। हम सबों ने जितना उम्मीद किया था उससे भी अधिक फोटोग्राफरों का भीड़ यहां इकट्ठा हो इस एक्सपो का लाभ लिए। वही महासचिव उपेंद्र कुमार ने कहा कि यह इमेजिंग एक्सपोर्ट फोटोग्राफरों में मई उत्तेजना लाएगा । कोषाध्यक्ष राजेश कुमार व यस प्रजापति ने कहा इस बार का एक्सपो बीते अन्य एक्सपो से बेहतर रहा। इस बार झारखंड के अलावे बंगाल ,छत्तीसगढ़ , पंजाब ,हरियाणा व बिहार आदि से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर शामिल हुए।
फ़ोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विजेताओं की कहर तुरंत दे रहा हूँ।एक्सपो के दौरान जेपीएससी द्वारा फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसका नेतृत्व लोहरदगा के फोटोग्राफर विनोद सोनी एवम उनकी टीम द्वारा आये तस्वीरों को एक्सपो ने प्रदर्शित किया गया। इन तस्वीरों को निर्णायक मंडल में शामिल प्रसिद्ध फोटोग्राफर गौतम वारिया ,रांची के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश सिंह एवं राजीव रंजन ने इन तस्वीरों चयन किया। इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में चार केटेगरी के लिए तस्वीरों को आमंन्त्रित किया गया था। जिसमे हमारा झारखंड , जर्नलिज्म ,वेडिंग कैंडिड और वेडिंग पोट्रेट था। निर्णायक मंडल द्वारा हमारा झारखंड ने प्रथम पुरस्कार धनबाद के राजकुमार सिंह द्वितीय पुरस्कार बोकारो के सागर परमार एवं तृतीय पुरस्कार देवघर के रंजन मंडल को दिया गया ।यह पुष्कर जेपीएससी के संरक्षक वापी घोषाल अभिमन्यु कुमार अध्यक्ष सीके पंडित उपाध्यक्ष शिवराम गुप्ता बिरजू कुमार महासचिव उपेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राजेश सिन्हा ,धनबाद अध्यक्ष सुनील सिंह मीडिया प्रभारी गोड्डा से करंट खबर राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक मो नूरहसन के टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही टीम को अनुज कुमार पांडेय के हाथों गिफ्ट दिया गया ।वही जर्नलिज्म में प्रथम विजेता रांची के संदीप नाग द्वितीय धनबाद के सुभोजित घोषाल एवं तीसरे विजेता समरथ चटर्जी हुए।वेडिंग कैंडिड में प्रथम विजेता रंजन सिंह यस फोटोग्राफी जमशेदपुर टाटा, दूसरे विजेता कमलेश मरांडी एवं तीसरे विजेता अजीत उड़ीसा से हुए।वेडिंग पोट्रेट में प्रथम विजेता हुए बलवंत सिंह दुमका ,दूसरे विजेता छोटू कुमार साव धनबाद एवं तृतीय विजेता हुए शुभम धनबाद से।एक्सपो के दूसरे दिन तीन फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान पुराने जीन्स कपड़ों से बनी टोपी ,बैग स्कर्ट आदि का प्रदर्शन कैटवॉक कर मॉडलों ने किया । जिसमें तसम्मियां जावेद की मॉडल शो टॉपर समेत अन्य छह डिजाइनरों ने प्रदर्शन किया। जिसमे मुख्य रूप से दक्षिणा जावेद, दिलकश गजाला, रफत अंजुम, सकायना सिंह, सुप्रिया आकांक्षा, रिया राणा आदि शामिल थे।इसके अलावे ब्राइड एंड ब्राइड ट्रेडिशनल वियर न्यू कलेक्शन परिधानों का फैशन शो में प्रदर्शन किया गया। स्पेशल शो मे भारतीय परिधान का प्रदर्शन किया गया। सलवार ,कुर्ते ,सिमरी सीक्वेल के बने परिधानों का प्रदर्शन किया गया ।इसे डिजाइनर आकाश सिंह राजपूत ने डिजाइन किया। एवं इसका प्रदर्शन उनके टीम द्वारा किया गया। जिसमे आदित्य राज सिंह , अतुल सिंह ,सुदीप सिंह राजपूत ,गौरव पांडेय, जूही सिंह ,प्रांजली प्रिया आदि शामिल थे।वीरे दी वेडिंग इस टीम को दिवा एंड ड्यूड के डिजाइनर शमशेर अली द्वारा डिजाइन किया गया। जिसे अतुल आदित्य सिंह ,आदित्य राज सिंह ,प्रियांशु रानी मंडल आदि मॉडलों ने प्रदर्शित किया।इन प्रधानों का किसी भी स्पेशल ऑकेजन में उपयोग किया जा सकता है
0 Comments