झारखंड/ साहेबगंज
शोहदे आप छात्राओं को परेशान करते हैं, राह चलते छेड़छाड़ करते हैं , एक कदम आगे बढ़कर मोटरसाइकिलों से आपकी साइकिल पर टक्कर मारते हैं ,आपका रास्ता घेरना शुरू कर देते हैं तो आपको इन सबसे घबराने की जरूरत नहीं है और न ही स्कुल / पढाई छोड़नी है बल्कि अपने स्कूल के शिक्षक और अभिभावकों से इसकी शिकायत करनी है या जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के मोबाइल न० 9471521725 पर भी सुचना दे सकती हैं शोहदों पर कारवाई आवश्य ही होगी।
उपर्युक्त बातें आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने सकरीगली स्थित + 2 बी०डी० उच्च विद्यालय में बच्चों को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत कहीं।
उन्होंने छात्रओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में बताया और कहा की प्राधिकार चोबीस घंटे आप लोगों की सेवा में खड़ा है। उन्होंने बच्चों को साईबर क्राइम, बाल संरक्षण, ड्रायविंग लाइसेंस, बालक-बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं, ई-सेवा से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त रखने तथा स्वच्छता का संदेश प्रदान किया।
असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सुश्री ज्योति कुमारी ने बताया की भारतीय संविधान की धारा 39 ए कमजोर एवं वंचित वर्ग के आखिरी व्यक्ति को न्याय का लाभ प्रदान करने हेतु निर्देश देती है । लीगल एंड डिफेंस काउंसिल आपराधिक मामलों में विधिक सहायता चाहने वाले निर्धन गरीब व्यक्तियों को सर्वोत्तम विधिक सहायता प्रदान कर रहा है | उक्त कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित स्कूल के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
0 Comments