गांजा बेचने का मामले में गांजा तस्कर गिरफ्तार।
शहर में नशाखोरी को लगाम लगाने के लिए लगातार प्रशासन का प्रयास जारी है।
बिष्टुपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब व गांजा के मामले में फरार आरोपी मुन्ना घोष (धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी ) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मुन्ना घोष के विरुद्ध 11 जनवरी को बिस्टूपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी तब से मुन्ना घोष फरार चल रहा था।
मुन्ना घोष पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज़ है।। खबर ताशफीन मुर्तजा की
0 Comments