हजारीबाग इंद्रपुरी मस्जिद में रामभक्तो ने 1 अप्रैल रामनवमी को किया तोड़ फोड, सद्भावना विकास मंच सदर थाना में पहुंची विरोध प्रकट करने I
हजारीबाग के प्रशासन ने इस मामले में मुस्लिम समुदाय की तारीफ की, कहा उन्होंने सभ्य नागरिक होने का परिचय दिया है और उन्हें न्याय मिलेगा
दिनांक 1 अप्रैल शनिवार रामनवमी की एकादशी के दिन सुबह 4.45 बजे इंद्रपुरी मस्जिद पर रामभक्तों द्वारा तोड़ फोड़ की घटना सामने आई , इस निन्दनीय घटना को अंजाम देने का विरोध करने और मामला दर्ज कराने सद्भवना विकास मंच पहुंची सदर थाना जहाँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सदर पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सदर,थाना प्रभारी लोहसिंगना,थाना प्रभारी कोर्रा उपस्थित थे। घटना के संबंध में उन्होंने कहा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सभ्य नागरिक का परिचय दिया है कानून पर भरोसा किया है जिसे हम टूटने नही देंगे , प्रशासन ने यह भी कहा कि हमलोगों ने इसकी कार्यवाई शुरू कर दी है घटना के समय जैसे मुझे अपने एक सदस्य द्वारा खबर मिली सब से पहले CO सदर को फोन किया उन्होंने बताया के हम लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हूँ और मामला हमारे कंट्रोल में है। फिर एसपी मनोज रतन चौथे और उपयुक्त महोदया नैंसी सहाय से भी रामनवमी के मुख मंच पर जाकर मिला उन्होंने कहा उन लोगों ने जो गलती की है उसके लिए दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा I प्रशासन एक्शन में है, आप के तरफ से वैसी गलती न हो जिससे शहर का माहौल खराब हो एक दिन सब्र कीजिये और हम पर भरोसा रखिये ।
आज सदर थाना में जब सद्भावना मंच पहुंची तो वहाँ इंद्रपुरी मस्जिद के सचिव मौलाना शकील पहले से मौजूद थे उनके साथ सद्भवना के सदस्यों में इरफान अहमद (काजू),दीपक कुमार,शोहैल अहमद,महताब आलम,टिंकू खान,सरदार रम्मी सिंह मौजूद थेll खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्ट करंट खबर
0 Comments