बोकारो :-आज दिन शनिवार को जिला परिषद के सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में डीआरडीए से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मनरेगा और पीएम आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की प्रखंडवार पूरी जानकारी ली। उपायुक्त श्री चौधरी ने लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी पंचायत सचिवों एवं रोजगार सेवकों से चल रही योजनाओं की पंचायतवार एवं ग्रामवार एक-एक जानकारी लेते हुए योजना कार्यों में युद्ध स्तर पर तेजी लाकर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। उंन्होने विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दुबे, सहित अन्य उपस्थित है।
0 Comments