बोकारो :-आज दिनांक 04 मार्च, 2023 को जिला परिषद के सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की जा रही है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी ने कहा कि जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य धीमा है और पूर्ण हुए आवासों की संख्या कम है एवं पूर्णता प्रतिशत कम है वहां के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही वैसे लाभुक जो जानबूझकर आवास निर्माण पूर्ण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई।
बैठक में नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दुबे, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बोकारो, सभी प्रखंडों के जे.ई., ए.ई., सभी प्रखंडों के कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य उपस्थित है।
0 Comments