दरभंगा
शुक्रवार को बाद नमाज अशर दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत मदरसा जामिया जमहुरिया मोहिउल ओलूम अरई के सेक्रेटरी जनाब अब्दुल बाकी सिद्दीकी के अध्यक्षता व मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र पटेल प्रदेश सचिव जद(यू),मेजर इकबाल हैदर खान प्रदेश महासचिव जद(यू) के नेतृत्व में तालीमी बेदारी काॅनफ्रेंस व दस्तारबंदी के मौके पर मौलाना सिबली कासमी नाजिमे आला इमारत ए शरिया बिहार, उड़ीसा व झारखंड ने हाफीजे कुरआन के एहमियत को बताते हुए कहा कि आप के मुहल्ले व जहां ये मजलिश रखी गई है मदरसे के सेक्रेटरी जनाब अब्दुल बाकी सिद्दीकी साहब को मुबारकबाद हो जिन्होंने मदरसा बोर्ड के अंतर्गत चल रहे मदरसे से हर साल बच्चे हाफिजे कुरआन बन रहे हैं।इसके लिए मदरसे के उस्ताद के साथ साथ मुहल्ले के लोग मुबारकबाद के हकदार हैं।
वहीं मदरसे के सेक्रेटरी जनाब अब्दुल बाकी सिद्दीकी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दरभंगा जिले में मदरसा जामिया जमहुरिया मोहिउल ओलूम अरई में 3 करोड़ की लागत से इमारत का आनलाइन उद्घाटन कर क्षेत्र वासियों को शिक्षा देने के लिए बड़ी इमारत बनवा दिया गया है।
हाफीज़ मोहम्मद नफीस, हाफीज़ मोहम्मद समीर, हाफीज़ मोहम्मद एजाज, हाफीज़ मोहम्मद महफूज आलम ने हिफज मुकम्मल किए,
आईए इमारत ए शरिया के नाजिमे आला मौलाना सिबली कासमी साहब वो मदरसा जामिया जमहुरिया मोहिउल ओलूम अरई के सेक्रेटरी जनाब अब्दुल बाकी सिद्दीकी साहब ने किया कहा सुनिए।
मौके पर मदरसा जामिया जमहुरिया मोहिउल ओलूम अरई के सभी शिक्षक व क्लर्क एवं मदरसा तैय्यबा काशिमुल ओलूम बिरदीपुर के मुफ्ती मोबीन क़ासमी साहब,समी अहमद उर्फ सितारे ख़ान वार्ड सदस्य, मोहम्मद सादीक उर्फ राजू भाई, मोहम्मद साजी, मोहम्मद आरज़ू, मोहम्मद महबूब,मोहम्मद शमशी, हाफीज़ इम्तियाज साहब, मास्टर मोनाजीर आदिल मदरसा इशलाहूल मुसलेमिन बसतवाड़ा,मदरसा इस्लामिया अरबिया सेराजूल ओलूम बसतवाड़ा मनिहास के सदर मोहम्मद इकबाल एवं मदरसे के बच्चे व सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
करंट खबर दरभंगा
0 Comments