फर्जी विडीयो की खुली पोल, फेमस होने के लिए बनाए मारपीट के फेक वीडियो, 2 मजदूर अरेस्ट
पिछले कई दिनों से झारखंड में गाड़ी भर भर कर प्रवासी मजदूरों का वापस झारख्ंड में आना लगा हुआ था. इसकी वजह थी सोशल मीडीया पर वायरल वो विडीयों जिसमें कथित रूप से ये दिखाया गया था कि दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट व धमकी दी जा रही है. इसे ले कर सोशल मीडीया पर कोहराम मचा हुआ भा और अलम ये था कि मीडीया और सरकारी तंत्र सभी चौंक गए थे .इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जांच बैठाई और झारखंड के प्रतिनिधिमंडल को फौरन तमिलनाडु रवाना किया.
इसके बाद वहां की सरकार की मदद से जांच के बाद जो तथ्य सामने आए वो बेहद हैरान करनेवाले थे.बता दें तमिलनाडु में झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट और हत्याओं की झूठी खबरों के बीच तमिलनाडु पुलिस ने झारखंड के एक प्रवासी मजदूर और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि इन दोनों ने सोशल मीडीया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए फेक वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया था!
0 Comments