Translate

एन एच आई की लापरवाही बन गई है दुर्घटना का पर्याय

एन एच आई की लापरवाही बन गई है दुर्घटना का पर्याय

मांडर:- मांडर मिशन के सीएलएच के सामने शाम लगभग छः बजे राँची से कुडू की ओर जा रही एक कार संत अलोइस चर्च के घेरे में असंतुलित होकर गिर गई, बाल बाल बचे यात्री।ज्ञात हो चर्च परिसर में एन एच-75 का चौड़ीकरण अभी तक नहीं हुआ है जिसके कारण सिंगल रोड में वाहन राँची से आने के क्रम में आये दिन सड़क के नीचे गिर जाया करते हैं।चर्च मुख्य द्वार पर रविवार को, अन्य दिनों मिडिल स्कूल, हाई स्कूल व प्लस टू स्कूल के छात्र छात्राओं के उसी द्वार से प्रवेश व निकासी से जाम की स्थिति बनी रहती है।बच्चों की सुरक्षा में स्कूल प्रबंधन कोई ध्यान देते नहीं देखा गया।दुर्घटना हो गई तो किसकी जिम्मेदारी होगी कोई देखने सुनने वाले नहीं है।वहीं इस विद्यालय के समय पर ही ठीक सामने संत अन्ना स्कूल के की स्कूल की बच्चियां भी उसी समय आती जाती हैं जिनके लिए कई ऑटो चालक सड़क पर ही ऑटो लगाकर पैसिंजर बैठाने के चक्कर में जहाँ तहाँ ऑटो लगाए रखते हैं।अब तक छोटी मोटी दुर्घटनाओं से वास्ता पड़ने के कारण मामला आया गया होता रहा है पर भविष्य में कहीं कभी बड़ी दुर्घटना ना हो सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता तो बनती ही है।*

Post a Comment

0 Comments