मुंबई Madhuri Dixit Mother Death- अभी बॉलीवुड सतीश कौशिक की मौत से उपर भी नहीं पाया था कि बॉलीवुड से एक और पूरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता देशमुख का निधन हो गया। उन्होंने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह 8.40 बजे निधन हो गया है। इस बात की जानकारी माधुरी दीक्षिक के पारिवारिक सहयोगी रिक्कू राकेश नाथ ने दी। लोगों का कहना है कि हूबहू मां स्नेहलता जैसी दिखती हैं ‘धक-धक गर्ल’।
वहीं माधुरी दीक्षित ने भी इस बारे में दुखद समाचार साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारी प्यारी प्यारी आई स्नेहलता दीक्षित आज सुबह अपने प्रियजनों के बीच से चली गईं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे डॉ ई मूसा रोड, जीजामाता नगर, वर्ली मुंबई स्थित वैकुंठ धाम में होगामाधुरी का जन्म एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में स्नेहलता दीक्षित (Snehlata Dixit) और शंकर दीक्षित के घर हुआ था और वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। माधुरी की दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई है। पिछले दिनों जून में ही माधुरी दीक्षित ने अपनी मां की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और उन्हें 90वां जन्मदिन विश किया था. सोशल मीडिया पर माधुरी अपनी मां की कई तस्वीरें शेयर करती दिखाई देती रही है।
0 Comments