

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के नया कुशमाहा गांव की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका कुमारी की मौत के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ने पर परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शनिवार को देवघर-सुल्तानगंज मुख्य के दर्दमारा बॉर्डर पर टायर जलाकर घंटों सड़क जाम रखा. सड़क जाम कर परिजन आरोपी की गिरफ्तारी व उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतका की मां सुमित्रा देवी सहित अन्य लोगों का कहना था कि पुलिस ने आरोपी गांव के सुखी ताती, सुधीर ताती व दुःखी ताती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि समझाने गयी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों के साथ उलझ गए.
0 Comments