◆ *झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी एवं माननीय सदस्या शबनम प्रवीण के द्वारा गोड्डा जिला का भ्रमण के दौरान नगर भवन गोड्डा में मुखियाओं को संबोधित किया गया।*
======================
*आज दिनांक 22.02.2023 को स्थानीय नगर भवन गोड्डा में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष हिमांशु चौधरी एवं माननीय सदस्या शबनम परवीन के द्वारा मुखियाओं को संबोधित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।*
*उक्त कार्यक्रम के दौरान जिले की विभिन्न पंचायतों से आए हुए मुखियागणो के साथ माननीय आयोग ने संवाद कर उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने सभी मुखिया से कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सतर्कता सह निगरानी समिति के पदेन अध्यक्ष के रूप आप लोगों की बहुत ही सक्रिय भूमिका है, लोगों को सही समय एवं उचित मात्रा में राशन मिले इसका दायित्व आपका भी है। साथ ही लोगों की शिकायतों का निपटारा के लिए भी आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।*
*उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में आप अपने पंचायत के लगभग लोगों से भलीभांति परिचित होंगे, ऐसे में उन लोगों को अपने स्तर से भी समझाएं कि राशन योजना का लाभ गरीबों एवं लचारों लिए हैं ना कि समृद्ध लोगों के लिए। साथ ही कहा कि अयोग्य लोगों को अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए समझाएं ताकि उनके स्थान पर योग्य लाभुकों को लाभ दिया जा सके।*
*उक्त कार्यक्रम के दौरान कई मुखिया के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए, जिससे माननीय अध्यक्ष से सहमति जताते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु विचार करने के बारे में बताया। इसके अलावा माननीय अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को आयोग के द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।*
*उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय सदस्या शबनम प्रवीण के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि गांवों में पीडीएस दुकानों में अक्सर यह शिकायत देखी गई है कि लाभुकों को कम वजन में खाद्यान्न मिलना, ई -पोस मशीन के द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति के समय पर्ची नहीं दिया जाना, ये सभी गंभीर समस्याएं हैं। इन्हें तत्काल सुधार लाने में अवेयरनेस एवं मॉनिटरिंग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी खाद्यान्न डीलर लाभुकों को पर्ची अवश्य दें। आप लोग एक जिम्मेवार जनप्रतिनिधि के नाते जरूरतमंदों को उनका अधिकार अवश्य दिलवाएं।*
*मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टुडू, संबंधित पंचायतों के मुखियागण मौजूद थे।*
=====================
0 Comments