Translate

दरभंगा AIMIM नें निकाली पैदल प्रतिवाद मार्च

                   

दरभंगा

 केन्द्र सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे आतंकी संगठन, बेकसूर मुसलमान बनाऐ जा रहे निशाना


जुनैद और नासिर के हत्यारे को फांसी और ओवैसी की सुरक्षा बढ़ाए केन्द्र सरकार


हत्यारे की गिरफतारी को लेकर एआईएमआईएम ने दरभंगा नाका-5 से टावर तक निकाला प्रतिवाद मार्च


दरभंगा- आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने पिछले दिनों राजस्थान के जुनैद और नासिर की निर्मम हत्या के खिलाफ प्रदेश सचिव नजरे आलम की अध्यक्षता में दरभंगा नाका-5 से दरभंगा टावर तक पैदल प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च को एमआईएम नेता अजमतुल्लाह अबुसईद ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय मुसलमानों को जानबुझकर निशाना बनवा रही है। लगातार मुस्लिम नौजवानों पर हमला किया जा रहा है और आरोपियों को सरकार और नेता समर्थन करते दिखाई देते हैं जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। वहीं कार्यक्रम के संयोजक अशरफ अहमद, जमीर खान ने भी सभा को संबोधित किया। नाका 5 से दरभंगा टावर तक जुनैद और नासिर के हत्यारे को फांसी दो, अविलंग गिरफतार करो और ओवैसी साहब की सुरक्षा बढ़ाओ के नारों से गुंज उठा। प्रतिवाद मार्च दरभंगा टावर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। नजरे आलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के संरक्षण में कई संगठनें हैं जो बेकसूर मुसलमानों को लगातार निषाना बना रहे हैं और सरेआम बेकसूर नौजवानों की हत्या कर रहे हैं। बल्कि यह साफ है के केन्द्र सरकार के संरक्षण में ही फल फूल रहे हैं ऐसे तमाम आतंकी संगठन और असमाजिक तत्व के लोग। नजरे आलम ने साफ तौर पर कहा के हम इस प्रतिवार मार्च के द्वारा केन्द्र सरकार और राजस्थान सरकार ने जुनैद और नासिर के हत्यारे को अविलंब गिरफतार कर फांसी देने की मांग करते हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष सह सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन साहब के आवास को भी लगातार आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, ओवैसी साहब की जान को खतरा है क्योंकि जब सरेआम जुनैद और नासिर को मार दिया जाता है तो फिर ओवैसी साहब हों या आम नागरिक कोई कैसे खुदको सुरक्षित रख सकता है इसलिए हम सरकार से ओवैसी साहब की सुरक्षा बढ़ाने की की मांग करते हैं और सभी अपराधियों को 24 घंटे के अंदर  गिरफतार किया जाए ताकि अपराधियों के बढ़ते मनोबल को कम किया जा सके। नजरे आलम ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है तबसे लगातार बेकसूर मुस्लिम नौजवानों को जेल में डाला जा रहा है, हत्या कर दी जा रही है। सारे मामले पर विपक्ष और खुदको समाजवादियों की पार्टी बताने वाले नेताओं की खामोशी चिंताजनक है। जनता समय पर जवाब देगी। देश के हर नागरिक की सुरक्षा सरकार और प्रशासन के जिम्मे है। हम उम्मीद करेंगे के केन्द्र की सरकार मुसलमानों में बढ़ रहे असुरक्षा के माहौल पर जनता के सामने आकर विश्वास दिलाएगी और किसी भी कीमत पर अपराधियों और आतंकी संगठनों को संरक्षण नहीं देगी। इस मौके पर मो0 शौकत, कारी सईद जफर, मो0 तालिब, डा0 सोहैल अहमद, जीशान अहमद, तारिक अनवर, तनवीर आलम, शाकिर अहमद, साजदीन अखतर, अलताफ, साकिब, नसीम, मुंतजिर, गुड्डू आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

                 करंट खबर दरभंगा

            सरफराज 9097875986

Post a Comment

0 Comments