Translate

राँची : मेन रोड अंजुमन प्लाजा के पास देर रात कार और स्कूटी में टक्कर.*स्कूटी सवार- कार चालक की मौत, दो घायल

राँची : मेन रोड अंजुमन प्लाजा के पास देर रात कार और स्कूटी में टक्कर.
*स्कूटी सवार- कार चालक की मौत, दो घायल*
शमशाद नामक व्यक्ति अपनी स्कूटी से अंजुमन के पास शादी समारोह में गए थे, शादी से लौटने के वक़्त करीब 12.45 रात जब स्कूटी से वापस घर की ओर निकले तो तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने सीधे सीधे धक्का मारा जिससे स्कूटी को दो टुकड़े हो गए, लड़का लड़की दोनों दूर फेंका गए, पिता स्कूटी चालक जिसका नाम शमशाद है और बेटा  डिवाइडर से जा टकराया जिससे सर पर गंभीर चोट आयी और कान से बहुत खून बहने लगा, बेटी की कमर की हड्डी टूट गई स्थानीय लोगो ने पहले अंजुमन अस्पताल फिर रिम्स ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शमशाद को मृत बताया, बाकी दोनों लड़के लड़की जो शमशाद के बेटा जैद 8 साल बेटी ज़िक्रा 10 साल की है उसकी इलाज़ चल रहा है, इनकी भी स्तिथि गंभीर बनी हुई है.....
कार चालक को स्थानीय लोगों ने पिट पिट कर अधमरा कर दिया पुलिस ने पहुंचकर कार चालक को भीड़ से बचाया लेकिन बाद में कार चालक की भी मरने की खबर है, बताया जा रहा है कार चालक बरियातू का रहने वाला था.....

Post a Comment

0 Comments