Ranchi: झारखंड में बर्ड फ्लू (BIRD FLU) की पुष्टि हो चुकी है. बोकारो, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों में मरी मुर्गियों में इसी को कारण बताया गया है. कृषि, पशुपालन विभाग, झारखंड ने बर्ड फ्लू के फैलाव के लिए प्रवासी पक्षियों को जिम्मेदार ठहराया है. पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, कांके के निदेशक के स्तर से सूचना जारी करते कहा गया है कि बर्ड फ्लू अत्यंत संक्रामक विषाणुजनित रोग है. यह घरेलू एवं जंगली पक्षियों को संक्रमित करता है. प्राय: सितंबर से फरवरी तक इस रोग के संक्रमण की घटना पाई जाती है. प्रवासी पक्षियों विशेष रूप से जलीय पक्षी इस विषाणु के प्राकृतिक पोषक एवं स्रोत हैं. हालांकि, सभी प्रवासी पक्षी संक्रमित नहीं होते. इन्हें मारा नहीं जाना चाहिए. कहा है कि इनसे दूरी रखते हुए इसकी सूचना विभाग को दें.
0 Comments