*वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हवलदार को रौंदा, अस्पताल में भर्ती
*पलामू में शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने एक हवलदार को रौंद दिया। मामला देवरी ओपी थाना क्षेत्र का है। जहां पलामू एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने हवलदार दुर्गा मांझी को रौंद दिया। हालांकि बाद में तीनों बाइक सवार खुद भी गिर गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हवलदार की स्थिति स्थित है।*
*तीनों अपराधी गिरफ्तार*
*गिरफ्तार हुए तीनों अपराधियों का नाम मुकेश कुमार चौधरी,सनी कुमार और विक्रांत चौधरी है। इनमें से दो बिहार के रहने वाला है। जानकारी के अनुसार यह लोग हवलदार को रौंदते हुए भाग रहे थे। इनका संतुलन बिगड़ गया और घटनास्थल से कुछ दूर आगे जाकर तीनों मोटरसाइकिल से गिर गए। जैसे ही वो मोटरसाइकिल से गिरी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल इन तीनों से पूछताछ की जा रही है।*
0 Comments