Translate

जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले के बीस युवा सीआरपीएफ 7th बटालियन मुख्यालयकैंप से जयपुर राजस्थान के लिए हुए रवाना

जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले के बीस युवा सीआरपीएफ 7th बटालियन मुख्यालयकैंप से जयपुर राजस्थान के लिए हुए रवाना



जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आज 7th बटालियन सीआरपीएफ कैंप से गिरिडीह क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के 20 आदिवासी जनजातीय युवक एवं युवतियां संस्कृति आदान-प्रदान को लेकर राजस्थान जयपुर के लिए रवाना किए गए l गौरतलब है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय सीआरपीएफ द्वारा युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से युवाओं को देश के अन्य राज्यों में वहां की संस्कृति रहन-सहन खान-पान व्यवसाय बोलचाल आदि के बारे में जानकारी हेतु भेजा जाता रहा है l जहां पर वे जाकर अपनी संस्कृति का आदान-प्रदान करते हैं तथा उस प्रदेश स्थानकी समुचित जानकारी प्राप्त करते हैं l तथा पुनः अपने गांव लौट कर वहां के लोगों को अन्य प्रदेश की परिवेश रहन-सहन आदि की जानकारी शेयर करते हैं l ताकि उनके साथ साथ उनके गांव घर के लोग भी अन्य प्रदेश स्थान की समुचित जानकारी प्राप्त कर सकें l इस भ्रमण कार्यक्रम के दरमियान कई प्रकार के प्रतियोगिताओं में भी युवा भाग लेते हैं l जहां उन्हें पुरस्कृत किया जाता रहा हैl इस बाबत सीआरपीएफ 7th बटालियन के कमांडेंट कपिंग गिल ने जा रहे युवाओं को संबोधन करते हुए उस स्थान की जानकारी दी तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए l वहीं उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इस तरह के कार्यक्रम 4 बार पहले आएगी l सफल तरीके से किए जा चुके हैं l यह पांचवा ट्रिप है, जिसमें युवा जयपुर जा रहे हैं l उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी l इस मौके पर भ्रमण को जा रहे युवाओं के बीच आवश्यक किट प्रदान किए गए l इस मौके पर सीआरपीएफ 7th बटालियन के कमांडेंट कपिंग गिल, उप कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, डॉ रवि रंजन सिंह समेत कई अधिकारी गण और कर्मी मौजूद थे l

Post a Comment

0 Comments