Translate

हर घर नल जल योजना व स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में तेजी से लाएं प्रगतिः उपायुक्त

हर घर नल जल योजना व स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में तेजी से लाएं प्रगतिः उपायुक्त

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता/कनीय अभियंता,बीसी/एसएम आदि के साथ बैठक

लक्ष्य के अनुरूप एक पखवारे में प्रदर्शन में सुधार लाने का दिया निर्देश,कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी



समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास/तेनुघाट क्रमशः श्री रामप्रवेश राम, श्री शशि शेखर,समेत सभी प्रखंडों के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड सोशल मोबलाइजर (बीसी) संकूल सोशल मोबलाइजर (एसएम) आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने प्रखंड वार/परियोजना वार की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की। हर घर जल योजना के तहत सभी घरों को कनेक्शन हुआ है या नहीं जानकारी ली। लक्ष्य के अनुरूप शेष सभी घरों में कनेक्शन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एक पखवारे के अंदर जहां पाइपिंग कार्य पूरा हो गया है वहां सभी घरों को कनेक्शन व पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।   

साथ ही, परियोजना वार जहां कार्य शेष है (इंटकवेल निर्माण, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण, ईएसआर/जीएसआर निर्माण, पाइप बिछाने आदि) उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। संबंधित क्षेत्रों के कार्यपालक अभियंता को कार्य की प्रगति की दैनिक मानिटरिंग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अगली बैठक से पूर्व प्रदर्शन में सभी को सुधार लाने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।