गुंजन आनंद
झारखंड/ पाकुड़
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के सभी जन वितरण प्रणाली में दिनांक 01.02.2023 से 14.01.2023 तक PDS सशक्तिकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राशनकार्ड से संबंधित सुधार कार्य, आधार संख्या में सुधार / सिडिंग की प्रक्रिया से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा तथा इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
- राशनकार्ड में आधार सुधार संबंधित कार्य
- एक व्यक्ति का कई राशनकार्ड में दर्ज नाम को विलोपन की कार्रवाई।
- राशनकार्ड में मृत व्यक्तियों का नाम हटाने की कार्रवाई।
- अपवाद पंजी खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभुकों के चिन्हितीकरण की कार्रवाई।
- डुप्लीकेट आधार संख्या का सत्यापन की कार्रवाई (Within State/ Country)।
- विगत छः माह एवं या अधिक अवधि से खाद्यान्न उठाव न करने वाले लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर तार्किक आदेश के साथ कार्रवाई।
- दाल-भात केन्द्र के लाभुकों को Dal-Bhaat Apps के माध्यम से भोजन वितरण की कार्रवाई
- ऑफलाईन डीलर को ऑनलाईन में परिवर्तन करने की कार्रवाई।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा निदेश दिया गया है कि उक्त कार्यों का दैनिक रूप से अनुश्रवण करते हुए इसे व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु संबंधित बिन्दुओं को अंकित कर बैनर / पोस्टर तैयार कराकर सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
0 Comments