गुंजन आनंद
झारखंड/ पाकुड़
महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुआ। विधायक मरांडी ने सबसे प्रथम सिद्धू कान्हु मेमोरियल इंटर कालेज पहुंचे जहां सभी शिक्षक के साथ बैठक करना था। लेकिन कुछ कारणों से बैठक स्थगित कर दिया गया। जबकि सभी शिक्षक से हाल जाना एवं बेहतर तरीके से शिक्षा हेतु कार्य करने की बाते कही । जिसके बाद विधायक मरांडी झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर पहुंचे एवं सभी कार्यकर्त्ताओं को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी एवं कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओ के समस्याओं से अवगत हुए।
इसी क्रम में विधायक मरांडी प्रखंड के धर्माखंपाड़ा में डिकेपी क्रिकेट क्लब कि और से से चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए, टर्नामेंट में शामिल होकर सभी खेल प्रेमियों एवं खेल कमिटी को नव वर्ष की मंगल कामनाएं के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी धर्माखंपाड़ा डिकेपि क्लब के सौजन्य से आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक ने फीता काटकर कर मैच का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। उद्घाटन मैच सिरजपुर टीम वनम गोलाबाड़ी के बीच खेला गया जिसमें सिरजपुर ने 9 विकेट खोकर 132 रन बनाया दूसरी पारी गोलाबाड़ी ने खेली जिसमे 7 विकेट खोकर 133 रन बनाकर जीत हासिल किया। वही डाकबंगला परिसर में विधायक श्री मरांडी ने भूमि संरक्षण विभाग से 20 पम्पसेट का वितरण भी किया गया। दूसरी ओर 9 समूह के बीच मिनी ट्रैक्टर का प्रतिक्षण का आयोजन भी किया गया जिसमे समूह की दीदीओ ने ट्रेक्टर को चला कर देखा एवं जाना । भूमि संरक्षण पदाधिकारी सूचित इक्का ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार के तरफ से अनुदान के रूप में 80 % या अधिकतम 5 लाख का अनुदान पर ट्रैक्टर दिया जा रहा है ।
मौके पर बीडीओ उमेश मंडल,केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख,प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,20 सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वादुदु,सचिव माइकल मुर्मू,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,कलम अंसारी, मानुद्दीन अंसारी, बुदल यादव,जेम्स सुशील हेंब्रम,सुनील सहा, हसीबुल शेख,हालिम शेख,नसीर शेख,नसीम अहमद,गाजी मंडल, पोल्टू शेख, अरसद शेख,पोल्टू मंडल,गोलक सिंह,एनामुल हक, मजीबुर रहमान,सेंटु शेख,फुल्टन शेख,केताबूल शेख, अलामीन शेख,जोशीमुद्दीन शेख, सपाटुल शेख, टाउसिफ अहमद,सहालुम शेख,खेल कमिटी के अध्यक्ष सचिव सहित झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
0 Comments