गुंजन आनंद
झारखंड/ पाकुड़
प्रखंड के रामचंद्रपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में एसएमसी का पुनर्गठन लेलिन दुबे,निहार रंजन सरकार की देखरेख में संपन्न हुआ।
उक्त एसएमसी के पुनर्गठन कार्यक्रम मैं पंचायत के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभिभावकों के द्वारा चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से 6 महिला तथा 6 पुरुषों को विद्यालय का सदस्य चुना गया। सायमा बीबी, अंसारुल शेख,नसीमा बीबी,पोली मंडल, लइली बीबी,बुटोन बीबी, उल्फतून बीबी,मोहम्मदुर शेख, नाएमा बीबी,ज्योति मैडय्या,सद्दाम शेख तथा अनारुल शेख सभी सदस्यों ने मिलकर अध्यक्ष के रूप में मुहम्मदुर शेख तथा उपाध्यक्ष के रूप में नाएमा बीबी को चुना। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से उक्त कार्यक्रम में कोई बाधा सृष्टि ना हो इसे लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई पुलिसकर्मी गश्ती करते हुए देखे गए। वही दंडाधिकारी के रूप में कनीय अभियंता जुलियास हांसदा को कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी दी गई। पंचायत के मुखिया गीता कुमारी ने भी उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय के एसएमसी पुनर्गठन के लिए दो बार अभिभावकों द्वारा चुनाव हो चुका है। ग्रामीण राजनीति के कारण एसएमसी पुनर्गठन को भंग कर दिया जा चुका है। तीसरी बार एसएमसी पुनर्गठन के चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोई बाधा उत्पन्न ना हो जिसके लिए जिला प्रशासन को कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करना पड़ा।
0 Comments