गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला स्तरीय समिति को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्ग 08 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा वर्ग 08 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची को प्रखंड स्तरीय समिति से पारित कराने के उपरांत उपलब्ध कराया गया।
बैठक के क्रम में सभी 09 प्रखंडों के कुल 454 विद्यालय में अध्ययनरत कुल 19677 छात्र छात्राओं की सूची को जिला स्तरीय साइकल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा सर्वसम्म्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments