गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, राँची के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर जिला खेल विभाग द्वारा जिले के के.के.एम कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी एवं उनके आदर्शो पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता यथा निबंध लेखन, भाषण, पेंटिंग एवं खेल आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य श्री शिव लोहरा, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, नेहरु युवा केन्द्र जिला समन्वयक,राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा स्वामी जी के जीवनी के बारे में प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षको एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।
"भाषण प्रतियोगिता" में शशांक शेखर (प्रथम) , मुकेश कुमार पांडे (दूसरा), तनीषा प्रवीण (तीसरा)
"निबंध लेखन" में कोमल कुमारी (प्रथम), रोहीत कुमार (दूसरा), शशांक शेखर (तीसरा)
"पेंटिंग प्रतियोगिता" में पूनम दत्ता (प्रथम), लता मूर्मू (दूसरा), गुलफ़शा यासमीन (तीसरा)
"क्विज प्रतियोगिता" में राजू प्रमाणिक (प्रथम), सम्राट पांडे (दूसरा), बपन प्रमाणिक (तीसरा)
चयनित सभी प्रतियोगी राँची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
0 Comments