Translate

आगामी आईआरएस छिड़काव के लिए सही रणनीति तथा समन्वय के साथ कार्य करें :- उपायुक्त राम निवास यादव

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज  

समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण एवं कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रगति एवं एमडीए के सफ़ल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


सेविका एवं सहिया द्वारा अपनी उपस्थिति में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु दवा खिलाया जाना है।

बैठक के दौरान मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) के क्रियान्वयन हेतु चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया जहां बताया गया कि आगामी एमडीए कार्यक्रम अंतर्गत सेविका एवं सहिया द्वारा अपनी उपस्थिति में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु दवा खिलाया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से इसकी सर्विलांस हेतु उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी ली।

इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार एमडीए प्लान एवं लिम्फोडिमा, हाइड्रोसिल के केस की जानकारी उनकी ऑपरेशन,लंबित ओपरेशन की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को समय समय पर इसकी प्रखंड स्तरीय समीक्षा करने का निर्देश दिया।

वहीं बताया गया कि आगामी एमडीए 10 फ़रवरी से शुरू होगा जिसके तहत फाइलेरिया से बचाव के लिए 02 वर्ष से उपर की आयु के सभी लोग गंभीर रूप से बीमार एवं गर्भवती महिला को छोड़ कर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।

इसके बारे सर्वे, हाउस टू हाउस मार्किंग आदि से संबंधित समीक्षा भी की गई।


कालाजार से प्रभावित कुल 38 केस

बैठक में कालाजार की समीक्षा करते हुए बताया गया कि वर्ष 2022 में कुल 38 केस सामने आए हैं। इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने सर्विलांस स्टेटस की जानकारी ली। कालाजार प्रभावित क्षेत्रों के चिन्हित किए गए गांव जहां कच्चे मकान को पूर्व में उपायुक्त द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में विभिन्न योजनाओं के तहत पक्का कराने की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस क्रम में उन्होंने आईआरएस छिड़काव हेतु माइक्रोप्लान की समीक्षा की तथा बताया गया कि 25 फरवरी से आईआरएस छिड़काव कार्य किया जाएगा। इसी संबंध में उपायुक्त ने एलईडी वैन के माध्यम से कालाजार प्रभावित इलाकों में चिरगांव से पहले प्रचार प्रसार कराते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसी विषय पर उन्होंने छिड़काव कार्य के लिए ग्राम प्रधान एवं मुखिया से समन्वय स्थापित कर उनकी मदद लेने का निर्देश दिया।

साथी सभी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों को प्रखंड स्तरीय बैठक कर छिड़काव कार्य संबंधी रणनीति बनाने का निर्देश दिया।


मिजल्स (खसरा) को 2023 के दिसंबर माह तक खत्म करने का लक्ष्य

बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गई जहां बताया गया कि सरकार के निर्देशानुसार मिजल्स (खसरा) को 2023 के दिसंबर माह तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी संबंध में वैसे गांव जहां मिजल्स के सबसे ज्यादा केस मिले हैं या वैसे गांव जो मिजल्स से ज्यादा प्रभावित है उनकी जानकारी दी गई इसी संबंध में उपायुक्त ने इसके ख़ात्मे के लिए  संबंधित रणनीति जानी। जहां बताया गया की इसके लिए बच्चों का नियमित अंतराल पर टीकाकरण दिया जाना है। साथ ही बताया गया कि वैसे स्थान जहां इसका आउटब्रेक हुआ है उसमें शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा चुका है।

इसके लिए मीजल्स, डिप्थीरिया एवं रूबेला की रोकथाम के लिए रिपोर्टिंग को दुरुस्त करने एवं टेस्टिंग को बढ़ाने आदि का निर्देश दिया। साथ ही 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए हाउस हाउस सर्वे की प्रगति जानी और संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय के साथ इन बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावे टीकाकरण पर भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जबकि छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने और टीका करने से संबंधित जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया गया।


कोविड टीकाकरण में प्रगति करने का निर्देश

बैठक के दौरान कोविड-19 संक्रमण की स्थिति एवं टीकाकरण में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। इस बार बताया गया कि जिले में रैट टेस्टिंग की जा रही है। इस संबंध में उपायुक्त ने अन्य तैयारियां जैसे एन-95 मस्क सैनिटाइजर की उपलब्धता, ट्रिपल लेयर मास्क, ग्लव्स, होम आइसोलेशन किट, पीपीई किट, थर्मल सकैनर,पल्स ऑक्सिमिटर आदि की उपलब्धता की प्रखंडवार जानकारी ली।

इस क्रम में बेड उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,वेन्टीलेर्ट्स, आईसीयू बेड, नेबोलाइज़र आदि की भी समीक्षा की गई।

इस क्रम में कोविड टीकाकरण की जानकारी लेते हुए इसमे प्रगति करने का निर्देश दिया गया।


इसके अलावा बैठक में टीबी मुक्त अभियान के तहत निश्चय मित्र बनाने का निर्देश भी दिया गया।


बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, डीएस डॉ0 मोहन पासवान, डॉ विजय, सभी एमओआईसी,डब्लूएचओ से डॉ0 मुक्तेश, भीभीडी सलाहकार डॉ0 सती बाबू एवं अन्य उपस्थित थे।



 

Post a Comment

0 Comments