Translate

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन।

गुंजन आनंद       

झारखंड/ पाकुड़ 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के निमित्त सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 


युवा दिवस कार्यक्रम प्रमुख सानू रजक जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विद्यार्थी परिषद युवाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन करती है इसी निमित्त इस वर्ष आज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। वही कार्यक्रम सह प्रमुख सुमित पांडे जी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को कल पुरस्कृत करने के साथ ही अभाविप स्वामी जी के जयंती पर युवाओं में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन कराएगी। 


इस अवसर पर उपस्थित जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ईश्वर सपने स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रही है इस निमित्त वर्ष भर में 75 विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच उन्हें सामाजिक कर्तव्यों का बोध दिलाते हुए उनके समस्याओं के समाधान की सुनिश्चितता के साथ अभाविप के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं ‌। जिले में 23 जनवरी को विराट छात्र सम्मेलन के आयोजन कर जिले की शैक्षणिक एवं सामाजिक समस्याओं पर अभाविप प्रस्ताव लाएगी। छात्र सम्मेलन छात्र गर्जना के रूप में छात्र अधिकारों के लिए बुलंद माध्यम बनेगा।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से तन्मय पोद्दार , प्लस टू प्रमुख आनंद भंडारी , उपस्थित रहे।


 

Post a Comment

0 Comments