गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
गुरुवार को जिला भूमि संरक्षण कार्यालय, पाकुड़ के द्वारा संयुक्त जिला कृषि भवन प्रखण्ड परिसर, पाकुड़ के प्रागंण में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 हेतु कुल 03 (तीन) प्रखण्ड (पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा) के जेएसएलपीएस, पाकुड़ द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रत्यक्षण कराया गया, जिसमें विभिन्न कम्पनी के द्वारा मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर एवं पम्पसेट का प्रदर्शनी लगाया गया।
जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री सुचित एक्का द्वारा बताया गया कि सभी अपने स्वयं के इच्छा से यंत्रों का चुनाव करने हेतु सूचीबद्ध कम्पनी /विक्रेताओं भी अपने-अपने यंत्रों के साथ प्रत्यक्षण में भाग लिया।
0 Comments