Translate

उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने सभी लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का दिया निर्देश।

गोपाल शर्मा  

झारखंड/ पाकुड़ 

उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित कब्रिस्तान, जाहिरस्थान, धुमकुड़िया, आवासीय विद्यालय, छात्रावास मरम्मती आदि योजनाओं कि समीक्षा की गई।

बैठक करते उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर


सभी लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया 

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने आवासीय विद्यालय, किताझोर, पाकुड़, आवासीय विद्यालय धनगढ़ा, लिट्टीपाड़ा, आवासीय विद्यालय डुमरचीर, अमड़ापाड़ा एवं आवासीय विद्यालय कुंजबोना, लिट्टीपाड़ा में मरम्मती के लिए रंग रोगन, शौचालय मरम्मती, पानी की व्यवस्था करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया।


 मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री विजन उरांव एवं आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments