गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला उद्यान कार्यालय साहिबगंज द्वारा आज वित्तीय वर्ष 2022-23 राज्य बागवानी मिशन योजना अंतर्गत राजमहल एवं एफपीओ बरहरवा के कुल 150 दीदी एवं किसानों के बीच कुल 42780 गुलाब फूल का पौधा वितरण किया गया।
जे०एस०एल०पीएस के इन महिला दीदियों के बीच गुलाब फूल के वितरण से वह गुलाब की खेती करने में सक्षम बनेंगे साथ ही इनसे एक नए रोजगार का सृजन होगा एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनेगी।
राज्य बागवानी मिशन अंतर्गत इन पौधों का वितरण ब्लॉकचेन के माध्यम से किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संतोष कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी श्री प्रेम पासवान, सब्जी प्रसार कार्यकर्ता श्री विकास पासवान, देवाशीष भारती, नमिता दास एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
0 Comments